अम्ब: श्री शक्ति संस्था ने अंब के लोगों के सहयोग से मंडी में आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए भेजी राहत सामग्री
श्री शक्ति संस्था ने अंब के लोगों के सहयोग से शुक्रवार दोपहर 3 बजे मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए खाद्य और राहत सामग्री भेजी। संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्बाल ने बताया कि सभी के सहयोग से ₹280801 एकत्रित हुए जिसमें 4 क्विंटल चावल, 1400 किलो आटा, कंबल, गर्म कपड़े, दैनिक उपयोग की वस्तुएँ, दवाइयां आदि भेजी गई हैं।