पिथौरागढ़: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पुलिस लाइन, फायर सर्विस व सभी थानों में शस्त्रों की पूजा-अर्चना की गई
बुधवार लगभग 12. 00 बजे विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पुलिस लाइन, अग्निशमन केन्द्र व समस्त थानों में परम्परागत रूप से शस्त्रों की पूजा-अर्चना की गयी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में शस्त्रों एवं उपकरणों की विधिवत पूजा की गयी। शस्त्र पूजन के दौरान पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के महत्व, सुरक्षा एवं अनुशासित प्रयोग की सीख दी गयी।