हमीरपुर: सर्वजन कल्याण सभा ने स्वाहल पंचायत के भाटी गांव में विद्या केंद्र का शुभारंभ किया
सर्वजनकल्याण सभा ने शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिये स्वाहल पंचायत के भाटी गांव में विद्या केंद्र का शुभारंभ मंगलवार दोपहर दो बजे किया । ष्विद्या केंद्रष् का शुभारंभ सर्वजनकल्याण सभा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा ने किया।नवीन शर्मा ने सर्वजनकल्याण सभा के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि गांवों व दूर दराज के क्षेत्रों मे।