नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही पुलिस ने गुरुवार को लगभग 3 बजे राजपुर थाना क्षेत्र के बेंगोकला पंचायत के केंदुवा सहोर गांव के जंगली क्षेत्रों में माफियाओं के द्वारा लगाए गए लगभग तीन एकड़ वन भूमि पर लगाए गए पोस्ता के फसल को ट्रेक्टर से जोत कर विनष्ट कर दिया गया।।। पंद्रह दिनों में यह दूसरा बड़ा अभियान है, जब पुलिस ने पोस्ता की खेती को नष्ट किया