जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के बड़ा पचगढ़ सिंगारी निवासी महिला लक्ष्मी देवी पति राजकुमार रिखियासन के साथ शनिवार दोपहर 12 बजे उसी के पड़ोस में रहने वाले अन्य व्यक्ति जोगिंदर रिखियासन ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए महिला को घायल कर दिया। उधर इस मारपीट की घटना के बाद महिला के द्वारा हो हल्ला मचाने के बाद जब उसके परिजन आए तो आरोपी व्यक्ति वहां से भाग गया।