तालबेहट: माताटीला रेलवे के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से प्राइवेट रेलवे कर्मचारी की लापरवाही से हुई मौत
तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के माताटीला रेलवे स्टेशन के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से प्राइवेट रेलवे कर्मचारी की हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया रेलवे के ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा बिना सेफ्टी के कार्य कराया जा रहा था,जिससे शिवम की मौत हो गई परिजनों ने तालबेहट कोतवाली में शिकायत दी,और कार्रवाई की मांग की है।