अजयगढ़: अजयगढ़ ब्लॉक में सोयाबीन फसल का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
Ajaigarh, Panna | Sep 25, 2025 अजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत झिन्ना और भापतपुर कुर्मियान में सोयाबीन फसल पर येलो मोज़ेक वायरस (YMV) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम ने आज खेतों का निरीक्षण किया निरीक्षण दल में एसडीएम महोदय आलोक मार्को, तहसीलदार सुरेंद्र अहिरवार, सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।