बदायूं: कादरबाड़ी गांव में गाली देने का विरोध करने पर चचेरे ससुर व देवर ने जेठ व छोटी भाभी को लाठी, डंडा और चाकू से घायल किया
Budaun, Budaun | Nov 17, 2025 बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरबाड़ी गांव में गली देने का विरोध करने पर चचेरे ससुर व देवर ने 30 वर्षीय जेठ सुकरील पुत्र अवरे व 20 वर्षीय छोटी भाभी अनारजादी पत्नी भैरव सेन के लाठी डंडा चाकू ईट मारकर घायल कर दिया। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने घायल अनारजादी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।