परबत्ता: तेमथा में झंडोत्तोलन के उपरांत नवम कक्षा के छात्र हुए लापता, खोजबीन में जुटे परिजन
तेमथा करारी निवासी विनय शर्मा व माता सुनीता देवी का 14 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार गत गुरुवार, 15 अगस्त को अपने विद्यालय सार्वजनिक रामाबती उच्च विद्यालय तेमथा में आयोजित झंडोत्तोलन के उपरांत वापस अपने घर नहीं लौटा है। उक्त विद्यालय में वे नवम कक्षा के छात्र है। गायव छात्र विशाल कुमार के परिजन यथासंभव रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर काफी खोजबीन किया।