पदमा: झारखंड में दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा के स परिवार सूरजकुंड धाम में किया पूजा अर्चना
बरकट्ठा में स्थित धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड धाम में आज दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा के पुत्र राजेश बेसरा ने धर्मपत्नी शीला हेम्ब्रम, माता लीलमुनी देवी, बहन शांति बेसरा एवं भाभी अंजना सोरेन के साथ सूर्यकुंड धाम में पहुंचकर सपरिवार स्नान कर, पूजा-अर्चना किया एवं प्राचीन काल के मंदिरों में दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर