मुसाफिरखाना: बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र किशनी जैनबगंज रोड पर रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल, मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन
बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र जैनबगंज किशनी रोड पर आज 19 अक्टूबर रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय महिला रानी देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दूधाधारी मजरे किसनी निवासी ग्रामीण आसाराम अपनी पत्नी रानी देवी के साथ दवा लेकर स्प्लेंडर बाइक से घर लौट रहे थे। परिजन महिला के शव सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया।