सरधना: बट जेवरा गांव में खरीदे गए प्लाट पर दबंगों ने किया कब्जा, धार्मिक तस्वीरें लगाई, SDM से की गई शिकायत
सरधना तहसील क्षेत्र के बट जेवरा गांव में खरीदे गए 184 गज के प्लाट पर दबंगों ने कब्जा कर लिया और उस पर धार्मिक तस्वीर लगा दी इसके बाद अन्य परिजनों के साथ पीड़ित सरधना SDM कार्यालय पहुंचा और एसडीएम से शिकायत की तथा कब्जाए गए प्लॉट को खाली कराने एवं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।