हंटरगंज के तिलहेत गांव में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका कैलाश भूइया की 22 वर्षीय पत्नी नगीना देवी है। शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे पुलिस ने महिला के शव को उसके घर से बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के दिन महिला घर पर अकेली थी। घर के अन्य लोग गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने गए थे।