ललितपुर: अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खदान में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से थनवारा निवासी मजदूर की मौत, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
मंगलवार दोपहर के समय ग्राम थनवारा निवासी सूरज पुत्र मलथू उम्र करीबन 40 वर्ष को गंभीर हालत में उसके साथियों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के शुरू करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। उक्त मामले में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा है।