रावतभाटा: गोसेवा का संकल्प बना जनआंदोलन, गांव बावड़ी खेड़ा में कृष्ण गोपाल गोशाला को मिला गांवों का संबल, लिया गया संकल्प
ग्रामीणों ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि बावड़ीखेड़ा में कृष्ण गोपाल गोशाला के निर्माण को लेकर आयोजित बैठक ने गोसेवा को सामाजिक आंदोलन का रूप दे दिया। बैठक में बावड़ीखेड़ा, कंवरपुरा, देवपुरा, बलकुंडी, मालखेड़ा और करण का खेड़ा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण और समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश को सुरक्षित आश्रय देने की आवश्यकता पर ज