चक्रधरपुर: बोड़ादोरो में डायमंड बुलेट क्लब की तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, झामुमो नेता सन्नी उरांव ने किया उद्घाटन
बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड के बोड़ादोरो गांव में डायमंड बुलेट क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक पुत्र सह झामुमो नेता सन्नी उरांव एवं विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख विनय प्रधान, गोपीनाथपुर पंचायत के मुखिया सिलाई मुंडा, इटोर पंचायत के मुखिया सोमनाथ कोय ने उद्घाटन किया।