मेसकौर: रसलपुरा मजार पर उर्स मेले में उमड़ी भीड़, मस्तान बाबा के अकीदतमंदों ने की चादरपोशी
मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र स्थित रसलपुरा गांव की पहाड़ी पर हज़ूर मस्तान बाबा की मजार पर एक दिवसीय उर्स मेले का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। मेले में दूर-दराज़ से आए अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पूरे क्षेत्र में आस्था और भाईचारे का माहौल देखने को मिला।