झारखंड खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक दिलिप तिर्की ने शनिवार को दोपहर क़रीब 3 बजे डिलवाही गांव में पहुचकर आदिम जनजाति परिवारों के बीच डाकिया योजना के तहत राशन और नमक का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने अपने निजी कोष से 12 जरूरतमंद और असहाय परिवारों को कंबल भी प्रदान किया। कंबल वितरण के मौके पर निदेशक दिलिप तिर्की ने कहा कि कड़ाके की ठंड में यह कंबल गरीब परिवारो