नरवर: दीपावली पर्व की तैयारियां पूरी, नरवर नगर के बाजारों में आई रौनक, दीपो के पर्व की हुई शुरुआत
दीपावली पर्व की तैयारियां पूरी, बाजारों में आई रौनक नरवर नगर में दीपो के पर्व दीपावली की शुरुआत हो गई है आज छोटी दिवाली है नगर में लोगों की काफी भीड़ बढ़ गई है जिससे व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही है मगरौनी नरवर नगर में दुकानों पर काफी भीड़भाड़ है नरवर के दशहरा मैदान में इस बार पटाखे की दुकानें खोली गई हैं जहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई