आमेट: कुएं में गिरने से युवती की मौत, आमेट पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच
Amet, Rajsamand | Sep 15, 2025 कुएं में गिरने से युवती की मौत, आमेट पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। राजसमंद ज़िले के आमेट थाना क्षेत्र में एक युवती की कुएं में गिरने से मौत हो गई. यह घटना आमेट के कोटड़ी गाँव की है। मृतक बच्ची की पहचान गोपीलाल सालवी की पुत्री के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक उसका पैर फिसल गया वह गहरे कुएं में गिर गई।