बानो: बानो समडेगा, पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं ने की मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना और संध्या आरती
Bano, Simdega | Sep 24, 2025 बानो स्थित समडेगा, पहाड़ी मंदिर सहित श्रद्धालुओं द्वारा अपने अपने घरों में भी कलश स्थापित कर शारदीय नवरात्र पर मां के विभिन्न स्वरूपों की पुजा अर्चना भक्तिभाव,श्रद्धा एवं पवित्रता के साथ की जा रही है, शारदीय नवरात्र पर कलश स्थापित कर मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री, मां के दुसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी तथा आज बुधवार को मां चंद्रघंटा स्वरूप की पुजा की गई।