एटा: GT रोड फर्रुखाबाद धर्मशाला के समीप तेज आंधी तूफान के चलते पेड़ और बिजली के खंभे बोलेरो कार पर गिरे, यातायात प्रभावित
Etah, Etah | May 22, 2025 कोतवाली नगर क्षेत्र के GT रोड स्थित फर्रुखाबाद धर्मशाला के बाहर बुधवार रात तेज आंधी तूफान के चलते-चलते समय नेम और पीपल का पेड़ उखड़ गया पास में लगा अंडे का ठेला एवं बोलेरो कर के ऊपर विद्युत पोल टूट कर गिर गया जिसमें जीटी रोड की एक साइट पूरी तरह से बंद हो गई, सूचना पर पहुंची नगर पालिका की टीम एवं कोतवाली नगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात कराया सुचारू।