नैनीताल: हैरिटेज भवन ओल्ड लंदन हाउस में आग लगने के बाद दीवारें गिरने लगीं
नैनीताल मोहन को चौराहे के समीप हैरिटेज भवन ओल्ड लंदन हाउस में आग लगने के बाद अब दीवारें गिरने लगी हैं। बता दें बीते दिवस सोमवार करीब ढाई बजे रात भवन में आग से फर्नीचर कारोबारी को लाखों का नुकसान हुआ, करीब दो घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।