ऊंचाहार: ऊंचाहार कस्बे में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का जन्मदिन, भक्तों ने केक काटकर की आतिशबाजी
युवाओं में भक्ति का समागम देखने को मिला है।ऊंचाहार कस्बे के थाना रोड स्थित शनिदेव मंदिर पर शनिवार की रात, बड़ी संख्या में भक्तों ने धूमधाम से खाटू श्याम जी भगवान का जन्मदिन मनाया।इस दौरान भक्तों ने केक काटकर आतिशबाजी की।खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में मौजूद है।जहां लाखों की संख्या में दुनिया भर से भक्त आते है।