गोरमी: क्वारी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, 24 घंटे बाद नदी में मिला शव
Gormi, Bhind | Jul 24, 2025 क्वारी नदी में डूबने से हुई एक व्यक्ति की मौत 24 घण्टे बाद मिला नदी में शब गोरमी थाना क्षेत्र की क्वारी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई गुरुवार शाम 6 बजे गोरमी थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रभान पुत्र रामधुन गुर्जर बुधवार शाम 5 बजे भैसे चराने नदी के पास गया था तभी भैसे नदी में चली गई उन्हें निकालने वह नदी में उतरा और डूब गया