मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत वेयरहाउस में किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा तुलाई सही तरह से नहीं हो पा रही क्योंकि मजदूरों की कमी है दो कांटे ही तुलाई कार्य कर रहे हैं जिससे किसान परेशान हो रहा है जिला कलेक्टर SDM ध्यान दें हमारे ट्रॉली भी बाहर खड़ी हुई है जो ट्राली अंदर आ पाए किसान परेशान हमने बुधवार के दिन जानकारी ली किसानों से ।