प्रभात पट्टन: 10 साल से सिंचाई को तरस रहे आष्टा, रजनी और अमरावती घाट गांव
प्रभात पट्टन की वर्धा जलाशय से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर ग्राम आस्था रजनी और ग्राम अमरावती की ग्रामीणों ने बुधवार शाम 5:00 बजे बताया कि यह इन गांवों को जोड़ने के लिए सिंचाई के लिए 10 सालों से संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं