अम्ब: कटौहड़ कलां में एक ढाबे पर यात्री महिला से अभद्र व्यवहार करने पर युवक की हुई धुनाई
कटौहड़ कलां में एक ढाबे पर एक यात्री महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने पर लोगों ने आरोपित युवक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाईक सवार तीन युवक ढाबे पर रुके और इधर -उधर मंडराने लगे। एक युवक ढाबे पर रुकी हुई बस में सवार महिला से अभद्र हरकतें करने लगा। जिसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। डीएसपी वसुधा सूद ने रविवार दोपहर 3 बजे पुष्टि की है।