गलोड़: हिमाचल को हर महीने करोड़ों का राजस्व मिलने लगा है: राजेश धर्मानी, तकनीकी शिक्षा मंत्री
राजेश धर्मानी ने कहा कि ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के कारण आज हिमाचल को हर महीने करोड़ों रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने लगा है। कड़छम-वांगतू जलविद्युत परियोजना से 18 प्रतिशत रॉयल्टी के रूप में 150 करोड़ रुपये और होटल वाइल्ड फ्लॉवर हॉल से 1.77 करोड़ रुपये मिलने शुरू हुए हैं।