पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के रानीपतरा, रजीगंज, दिवानगंज, महेन्द्रपुर, मंझेली, सहित विभिन्न इलाकों में बुधवार को सुबह 9 बजे से हीं विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया।जिस दौरान रानीपतरा चांदी कठुआ में लोगों ने अपने घरों में वाहन,सहित मशनिरी समानों का विधिवत पूजा अर्चना किया।