झुंझुनू के सुल्ताना कस्बे के लोगों ने गुरुवार दोपहर 12:कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कस्बे में हटाने वाले अतिक्रमण को चिन्हित करने के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते बताया के पद्मा नगर से लेकर नरेंद्र एकेडमी स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ 42 फुट जगह चिन्हित करने में पटवारी और गिरदावर ने सड़क के एक तरफ निशान लगाकर चिन्हित किया है जबकि दोनों तरफ तरफ निशान लगने चाहिए