छपारा: वैनगंगा नदी तट से डायल 112 ने अज्ञात युवक को अस्पताल में भर्ती कराया
Chhapara, Seoni | Nov 16, 2025 छपारा वैनगंगा नदी तट से डायल 112 ने अज्ञात युवा को छपारा अस्पताल में लाकर कराया भर्ती. प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर. आज दिन रविवार आज शाम 7:00 बजे करीब छपारा वैनगंगा नदी तट से डायल 112 के द्वारा एक अज्ञात युवा को छपारा अस्पताल में घायल अवस्था में लाकर भर्ती कराया गया था