एत्मादपुर: आगरा न्यायालय ने अवैध तमंचा रखने वाले अभियुक्त को सुनाई 3 वर्ष 6 माह की कारावास की सजा
Etmadpur, Agra | Jun 7, 2025 अवैध तमंचा रखने वाले अभियुक्त को आगरा न्यायालय ने 3 वर्ष 6 माह के कारावास व 2000 हजार अर्थदंड से दंडित किया है, ऑपरेशन कनविक्शन के प्रभावी कियान्वयन हेतु थाना एत्माद्दौला पुलिस, कोर्ट पैरोकार, अभियोजन तथा मॉनिटरिंग करते सही तथ्यों की गवाही न्यायालय के समक्ष कराई, जिस पर न्यायालय ने अभियुक्त को 3 वर्ष 6 माह के कारावास की सजा सुनाई है।