धरियावद: 69वीं राज्य स्तरीय हॉकी टीम धरियावद से जालौर के लिए रवाना, BAP पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को बांटे टीशर्ट
69वीं राज्य स्तरीय हॉकी टीम 19 वर्षीय बालक- बालिकाओं को भारत आदिवासी पार्टी के मंडल अध्यक्ष अमरचंद मीणा निवासी बिलड़िया के द्वारा अपनी और से सभी खिलाड़ियों को टीशर्ट बांटे। इस दौरान सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। सोमाराम पीटीआई अध्यापक के नेतृत्व में प्रतापगढ़ जिले से राज्य स्तरीय जालौर मे बालिकाओं कि टीम फालना खेलने के लिए हरी झंडी दिखाकर टीम रवाना की।