कोरांव: कोरांव के बेलन नहर की सड़क क्षतिग्रस्त, सिरोखर माइनर की सड़क 4 महीने में ध्वस्त, गिट्टियां उखड़ने से पड़े गड्ढे
कोराव तहसील के पसना इलाके में बेलन मुख्य नहर से निकली सिरोखर माइनर के नवनिर्ण निर्माण के 4 महीने के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो गई हैं।सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई सड़क पर जगह-2 गड्ढे बन गए हैं।और गिट्टियां उखड़ गई है।जिससेआवागमन जोखिम हो गया है।वही आज मंगलवार दोपहर समय12:00के आसपास राहगीरों ने मीडिया से रुबरु होते हुएअधिकारियों के ऊपर जांच कर कार्यवाई की बात कही।