टाटगढ़: कलात खेड़ा में खुले कुएं में गिरी दूध देने वाली गाय, हाइड्रा मशीन से निकाली गई, लेकिन नहीं बचाई जा सकी
Tatgarh, Ajmer | Nov 17, 2025 टॉडगढ़ कलात खेड़ा। सोमवार शाम 4 बजे गाँव कलात खेड़ा में एक दर्दनाक हादसा उस समय सामने आया जब ग्रामीण हुकुम सिंह पुत्र केशर सिंह अपनी गाय को खेत से चराकर वापस घर ला रहे थे। रास्ते में अचानक एक पुराना और बिना सुरक्षा घेरे का कुआँ पड़ा गया, जिसमें उनका पालतू पशु नीचे गिर गया। गाय के अचानक कुएं में गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हुकुम सिंह ने बताया कि यह कुआ