गोविंदपुर: कुरची गांव का 23 वर्षीय युवक दो दिन से लापता, परिजनों ने थाना क्षेत्र में खोजबीन की गुहार लगाई
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के कुरची गांव निवासी एक 23 वर्षीय मानिक रजक नामक युवक विगत दो दिनों से हुआ लापता परिजनों ने थाना क्षेत्र वासियों से खोजबीन के लिए लगाई गुहार. इस संबंध में परिजनों ने रविवार की दोपहर 2 बजे मीडिया को मौखिक जानकारी देते हुए बताया कि युक्त लापता युवक विगत 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अपने घर से काम की तलाश में मोतिहारी बिहार के लिए निकला था।