जमुआ: पचंबा पारसाटांड़ निवासी सुनील मल्लाह नावाडीह पुल पर सड़क हादसे में घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी
Jamua, Giridih | Sep 30, 2025 पचंबा थाना क्षेत्र के पारसाटांड़ निवासी सुनील मल्लाह सड़क हादसे में घायल हो गया। मंगलवार को 3 बजे इसका इलाज सदा अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि चंद्रिका मालाह का 32 वर्षीय पुत्र सुनील मल्लाह बाईक से कुछ काम करने के लिए जमुआ गया हुआ था। वापस लौटने के दौरान नावाडीह पुल के एक अन्य मोटरसाइकिल वाले से इसके बाईक में ठोकर लग गई।