महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत चांदपारा गांव निवासी विजय अपनी अल्टो कार से बहराइच की ओर जा रहे थे। की तभी अनियंत्रित होकर कार कपूर बाजार के पास विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे चालक को हल्की चोटें आई। साथ ही बाल बाल बड़ा हादसा टल गया। घायल को स्थानीय लोगों ने सीएससी महसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।