सबलगढ़: 36 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश से क्वारी नदी में बाढ़, गांव से शहर का संपर्क टूटा
सबलगढ़ कल से लगातार बारिश हो रही यह बारिश 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश बारिश के चलते क्वारी नदी का जल स्तर बडा है अब क्वारी नदी ऊपान पर है इसी दौरान बामसौली क्वारी नदी रपटे पर मोटरसाइकिल पार करते समय का एक विडियों आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे वायरल हो रहा है