थरथरी थाना के प्रतापपुर गांव के पास बुधवार की शाम 5 बजे को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बिहारशरीफ रेफर कर दिया। घायल चंडी थाना क्षेत्र के गोखुलपुर खरजमा निवासी युगल मांझी के पुत्र कमलजीत है।