इटावा: हिंदू हॉस्टल ग्राउंड में कल से होगा 1108 कुंडीय मृत्युञ्जय महायज्ञ, आयोजन देगा आध्यात्मिक जागरण का संदेश
Etawah, Etawah | Nov 6, 2025 हिंदू हॉस्टल ग्राउंड, गुमटी नं. 3, इटावा में 7 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक भव्य 1108 कुंडीय मृत्युञ्जय महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन माँ पीताम्बरा देवी के पावन सान्निध्य में पूज्य स्वामी रामदास जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न होगा। आयोजन की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है, आयोजन समिति द्वारा गुरुवार शाम 6:00 बजे दी गई जानकारी।