मलारनाडूंगर: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर बेकाबू कार विश्राम घर में घुसी, पट्टियां टूटकर कार पर गिरी, बड़ा हादसा टला
मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर गंगापुर मोड पर देर रात को एक बेकाबू होकर स्कॉर्पियो विश्राम घर में घुस गई। जिससे विश्राम घर की पट्टियां टूट कर कार पर गिर गई। लेकिन गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एवं कार में सवार पांच जनों में से दो जनों को हल्की छोटे भी आई है। पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश से