जगन्नाथपुर: सफाई कर्मियों ने मांगों के लिए गुवा सेल जनरल ऑफिस का घेराव किया, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
गुवा सेल के सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान सफाई कर्मियों ने जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और घेराव कर प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। कर्मियों ने आरोप लगाया कि उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है।