बैरिया: एनएच-727AA परियोजना में कम मुआवजे पर किसानों का कोईरी टोला में प्रदर्शन, नेताओं ने दिया समर्थन #jansamasya
एनएच-727AA परियोजना के तहत जमीन का मुआवजा कम मिलने पर किसानों ने पुजहा के कोईरी टोला में सोमवार शाम करीब 6:30 बजे जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रशासन पर उपजाऊ जमीन का वास्तविक मूल्य न देने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विआईपी पार्टी के नेता इमरान खान ने आंदोलन को समर्थन दिया और चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो संघर्ष और तेज होगा।