लक्सर: लक्सर में सोलानी नदी तटीय ग्रामीण क्षेत्र का उप जिला मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण, सिंचाई विभाग को दिए निर्देश
लक्सर तहसील क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट सौरभ असवाल के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन द्वारा सोलानी नदी तटीय ग्रामीण क्षेत्रों में मौके का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान प्रशासन द्वारा मौके पर सिंचाई विभाग को तलब करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। दरअसल वर्ष 2023 में सोलानी नदी का तटबंध टूटने के कारण लक्सर क्षेत्र को बाढ़ का दंश झेलना पड़ा था।