मिल्कीपुर: ग्राम पंचायत खंडासा में मनबढ़ों ने घर में घुसकर किया मारपीट, पीड़ित का वीडियो आया सामने
थाना खंडासा के ग्राम पंचायत खंडासा में घर में घुसकर मारपीट करने का मामला बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे प्रकाश में आया है। पीड़ित बद्री प्रसाद का आरोप है कि वह अपने घर पर था तभी उसके विपक्षी लाठी डंडा से लैस होकर आए और ललकारते हुए घर में घुस गए। मुझे व घर की महिलाओं को गली गुप्ता देते हुए मारा पीटा। गांव वालों के दौड़ने पर विपक्षी लोग घर से निकल कर भाग गए।