कोढ़ा: कोढ़ा पुलिस ने ओडिशा के पानीकोईली थाना कांड में चोरी के ₹3 लाख के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Korha, Katihar | Sep 21, 2025 कोढ़ा पुलिस द्वारा उड़ीसा के पानीकोईली थाना कांड में चोरी की गई तीन लाख के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कोढ़ा थाना अध्यक्ष ने बताया कि उड़ीसा के जाजपुर जिला अंतर्गत पानी कोइली थाना क्षेत्र कांड संख्या 289/2025 में चोरी की गई ₹300000 बरामद करते हुए कांड के अप्राथमिक अभियुक्त कुंदन बंजारा को गिरफ्तार किया गया ।