नाला: नतूनडी में सड़क दुर्घटना, वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
Nala, Jamtara | Sep 17, 2025 नतुनडीह में हुई सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति की मौत के मामले में वाहन चालक के विरूद्ध आज बुधवार को पूर्वाहन11बजे मामला दर्ज किया गया|मालुम हो कि मंगलवार रात 1:30 बजे तक नाला - आसनसोल मुख्य मार्ग जाम रहा | वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा समझा बूझाकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जामताड़ा भेजा गया,पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सोंपा गया|