बरही: बरही नगर: सूर्य सनातन हनुमान मंदिर के पास घर की छत पर विशाल अजगर, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
Barhi, Katni | Nov 19, 2025 बरही नगर के सूर्य सनातन हनुमान मंदिर के पास एक घर पर विशाल अजगर निकल आया जिसे देखते ही हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर सर्प मित्र हैरिसन हैंडरी उर्फ बबलू मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।